
ट्रक से निकले टायर की टक्कर से धू धू कर जली बाइक चालक घायल
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jul 09, 2025
- 7 views
कैमूर - दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत भेरिया मोड़ के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर एक ट्रक का पहिया अचानक निकल कर विपरीत लेन मे चला गया। जिसमें एक बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी की बाइक में आग लग गई। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से झुलस गया वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पहुंचाया गया जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु चिकित्सकों के द्वारा हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घायल युवक दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुरा गांव निवासी राजनाथ प्रजापति का पुत्र राधेश्याम प्रजापति बताया जा रहा है। घटना के संबंध मे बताया गया कि एक ट्रक उत्तर प्रदेश की तरफ जा रही थी वहीं बाइक सवार मोहनिया की तरफ जा रहा था तभी भेरिया मोड़ के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर ट्रक का चक्का निकलकर विपरीत लेन में पहुंच गया। जिसमें बाइक की टक्कर हो गई टक्कर होते ही बाइक में आग लग गई। जिससे बाइक चालक जहां एक तरफ घायल हो गया वहीं दूसरी तरफ बुरी तरह झुलस भी गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अग्निशमंडल के द्वारा आज को बुझाया गया। वही दुर्गावती पुलिस के द्वारा घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया । वहीं पुलिस के द्वारा ट्रक को अपने में कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्टर