रमजान के पाक महीने में आस्था फाउंडेशन ने विधवा अमीना खातून की मदद की

जिला ब्यूरो चीफ अंकित कुमार उर्फ आकाश साहू की रिपोर्ट

शिवहर: रमजान के पवित्र महीने में जरूरतमंदों की मदद करना इस्लाम की महान परंपरा रही है। इसी कड़ी में आस्था फाउंडेशन ने विशंभरपुर, तरियानी, शिवहर की रहने वाली अमीना खातून की सहायता की। अमीना खातून एक विधवा और विकलांग महिला हैं, जिनके चार बेटियां हैं। आर्थिक तंगी के कारण उनके लिए भोजन और रहने की व्यवस्था करना मुश्किल हो गया था।


जब आस्था फाउंडेशन को इस बारे में जानकारी मिली, तो उनकी टीम ने तुरंत पहल की और अमीना खातून तक सहायता पहुंचाई। फाउंडेशन की ओर से उन्हें राशन और फल उपलब्ध कराए गए, ताकि वे रमजान के दौरान सुचारू रूप से रोज़ा रख सकें और अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें।


आस्था फाउंडेशन ने न केवल तत्काल राहत प्रदान की, बल्कि भविष्य में भी अमीना खातून के परिवार की सहायता करने का आश्वासन दिया। खासतौर पर उनकी बेटी की शादी में हरसंभव सहयोग देने का वादा किया गया है।


फाउंडेशन के इस मानवीय कार्य की स्थानीय लोगों ने सराहना की है। समाजसेवी संगठनों का मानना है कि ऐसे प्रयास जरूरतमंदों को संबल देने के साथ-साथ समाज में परोपकार और एकजुटता की भावना को भी मजबूत करते हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट