
भदोही जनपद में डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर जितेंद्र पटेल का वक्तव्य
- ज्वाला प्रसाद यादव, संवाददाता भदोही
- Oct 15, 2024
- 169 views
भदोही । अपना दल कमेरावादी पार्टी के जनपद कार्यालय रामरायपुर भदोही पर जिलाध्यक्ष जितेन्द्र पटेल जी के अध्यक्षता मे देश के पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाईल मैन ए पी जे अब्दुल कलाम जी की जयंती मनाई गयी, इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सभी कार्यकर्ताओ ने नमन कर डॉ o ए पी जे अब्दुल कलाम साहब अमर रहे के नारों से कार्यालय गुंजायमान हो उठा, इस अवसर पर जितेन्द्र पटेल जी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की उनका जीवन सादगी, मानवता और ईमानदारी के उदाहरण पेस करता है, उनकी सोच राष्ट्रवादी और शिक्षा प्रद थी इसलिए वह सदैव छात्रों के बीच उनका मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन करते रहते थे, यदि उनके आदर्श की बात करे तो जब राष्ट्रपति भवन मे उनका परिवार आमंत्रित किया गया था कुछ दिन ठहरा था तो उन्होंने उनके खर्च को अपने पास से 3.5लाख का चेक काटकर चुकता किया था इसके बाद जब अजमेर शरीफ उसका जो खर्च आया था उसका भी उन्होने प्रेसीडेंट हाउस ऑफिस को भेजा दिया था, इसी तरह उन्होंने राष्ट्रपति भवन मे इफ्तार पार्टी होने का चलन सदैव से रहा है लेकिन इसको लेकर अपने सचिव को बुलाया और पूछ बैठे की इफ्तार पार्टी का आयोजन क्यों होना चाहिए, इसपर कितना खर्च आता है? इसपर उनको बताया गया की करीब 2.50 हजार खर्च आते है तब उन्होंने उस पैसे को अनाथालय मे भेजवा दिया ताकि यह पैसा बर्बाद न हो!इसलिए आज हमारे बीच भले ही वह नहीं है लेकिन उनकी ईमानदारी, राष्ट्रप्रेम, जनप्रेम सदैव जिन्दा रहेंगे उसको न कोई अग्नि जला सकती है न कोई मिट्टी खत्म कर सकती है वह सदैव हम सबके बीच मे उनकी यादें सदैव जिन्दा रहेंगी ऐसी पुण्य आत्मा को बारम्बार नमन! इस अवसर पर समर बहादुर पटेल, डॉ o शिवम जायसवाल, अशोक पाल, राजकुमार मौर्या, मदन गौतम, सुशील गौतम इत्यादि लोग उपस्थित रहे /
रिपोर्टर