
दबंगों ने जलाया धीरज राजभर का मड़हा,न्याय के लिए लगाया गुहार
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Oct 04, 2024
- 632 views
जौनपुर ॥ चन्दवक थाना अन्तर्गत ग्रामसभा बन्तरी ( परसौंड़ी ) दबंगो ने कुछ दिन पहले की मारपीट व 2 अक्टूबर की रात को दबंगों ने घास फूस के मड़हे में लगा दी आग व गृहस्थी का सामान जलकर हुआ राख पीड़ित धीरज पुत्र सतिराम राजभर के गाँव के ही दबंग लोगों ने किया था पिटाई, पिटाई को लेकर पीड़ित ने दबंगों के खिलाप थाना चन्दवक में दी तहरीर पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही न होने पर फिर दबंगों ने जलाया मड़हा व बकरी पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही। घटना बुधवार रात को हुई घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के बन्तरी(परसौंड़ी) गाँव के ही 1- प्रदीप यादव पुत्र सभाजीत यादव 2- मुकेश पुत्र रामबली मौर्य 3- राजन पुत्र मुकेश मौर्य पर पीड़ित ने 112 डायल पर पुलिस प्रशासन से गोल बन्द लोगों पर पीड़ित ने मड़हा व बकरी जलाने का लगाया आरोप।
रिपोर्टर