
भदोही सपा विधायक के आवास पर नौकरानी ने लगाई फांसी मचा हड़कंप
- ज्वाला प्रसाद यादव, संवाददाता भदोही
- Sep 10, 2024
- 160 views
भदोही सपा विधायक के आवास पर नौकरानी ने लगाई फासी विधायक का आवास हुआ छावनी में तब्दील
सपा विधायक जाहिद बेग के आवास पर एक लड़की जिसकी उम्र लग भग 17 से 18 साल बताई गई जो जाहिद बेग के आवास में काम करती थी उनके आवास पर 7 से 8 साल काम करते हो गया था अचानक किसी कारण बस लड़की ने फांसी लगा ली मौके पर पहुंची पुलिस ने सव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पोस्टमार्टम के बाद ही पता लग पाएगा कि किस कारण से लड़की ने फांसी लगाई भदोही की जनता तरह-तरह के कयास लगा रही है अब तो रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा की क्या हुआ था
रिपोर्टर