साधु का भेष बनाकर ठगी करनेवाले दो गिरफ्तार

रामपुर । रामपुर पुलिस टीम ने साधु का भेष बनाकर ठगी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस इनसे यह जानने का प्रयास कर रही है कि अब तक इन्होंने कितने लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है ।

पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी मडियाहुँ के कुशल पर्यवेक्षण में थाना रामपुर पुलिस टीम द्वारा थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में उपनिरिक्षक राजकुमार भारद्वाज मय हे.का. त्रिलोकी नाथ सिंह व कौशल सिंह की टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर रामपुर बाजार में साधु का भेष बनाकर लोगो से ठगी करने वाले इन्सान अली पुत्र नसीरूद्दान निवासी नेवादा रमईपुर तथा नसीम पुत्र झीन्नू निवासी तुर्की बघईला को गिरफ्तार कर लिया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट