
भदोही के युवा नेता जितेंद्र प्रसाद पटेल को अपना दल कामेरावादी पार्टी से भदोही जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया
- ज्वाला प्रसाद यादव, संवाददाता भदोही
- Aug 16, 2024
- 204 views
भदोही । जनपद के भदोही विधानसभा के अभयनपुर ग्रामसभा मे उमाशंकर मौर्या जी के नेतृत्व मे, अपना दल कमेरावादी के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष श्री जितेन्द्र पटेल जी काअपने ग्रामसभा मे गर्मजोशी से स्वागत किया गया, कार्यकर्ताओ ने अपना दल कमेरावादी जिंदाबाद के नारों से गुंजायमान करते हुए ग्रामसभा के लोगो ने फूल मालाओ को पहनाकर स्वागत किया , इस अवसर पर अपने ग्रामसभा से मिले जिलाध्यक्ष के रूप मे सम्मान को उनकी प्रशन्नता मे दिखी, !इस अवसर पर दिनेश पटेल (सभासद ) डॉ o विनय मौर्या,डॉ o लाल चंद गुप्ता, चन्दन पटेल, शिवशंकर मौर्या,राहुल पटेल,पिन्टू सरोज अन्य बहुत से ग्रामसभा वासी उपस्थित रहे,,,,
रिपोर्टर