
जिले में जन सुराज कार्यवाहक समिति की हुई घोषणा जन सुरज के जिला अध्यक्ष बने रूपेश कुमार सिह
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 16, 2024
- 125 views
समिति में पांच संरक्षक और पांच सदस्यीय अभियान समिति का भी गठन,201 नए जन सुराज टीम का गठन
शिवहर से ब्यूरो चीफ अंकित कुमार उर्फ आकाश साहू
शिवहर----- जिला शिवहर के जिला कार्यवाहक समिति की घोषणा की गई। यह घोषणा जन सुराजी साथियों से खचाखच भरे मंगल भवन में चार सदस्यीय कोर कमिटी की टीम ने की।इनमें प्रदेश स्तर के वरिष्ठ जन सुराज ए के द्विवेदी, मोतिहारी के संगठन सचिव जय मंगल कुशवाहा,काशी बाबू ने घोषणा की।
कार्यक्रम का संचालन अमर पटेल व संजय संघर्ष सिंह ने की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जन सुराज के प्रदेश स्तर के पदाधिकारी पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष जयराम सिंह ने किया। संरक्षक समिति के सदस्य गिरीश नंदन सिंह प्रशांत ने कहा 75 सालों से सड़ -गल गया राजनीति को प्रशांत किशोर ने नई जान फूंकी है हम लोगों का योगदान सोसाइटी के लिए होना चाहिए।
संरक्षक समिति में अजब लाल चौधरी, गिरीश नंदन सिंह प्रशांत ,सियावर झा, मोहम्मद जमरूद्दीन ,मंगल राम बनाए गए थे। शिवहर जिला में जन सुराज के जिला अध्यक्ष पद पर डुमरी कटसरी प्रखंड प्रमुख सरिता देवी के पति रूपेश कुमार सिंह बनाए गए। तुम महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मनोरमा त्रिवेदी बनाई गई वहीं युवा उपाध्यक्ष के पद पर मोहम्मद तमामुद्दीन जिला परिषद सदस्य, वही महासचिव पद पर जिला परिषद के उपाध्यक्ष रामकृष्ण कुमार नवाजे गए। प्रवक्ता गोपाल ठाकुर बनाए गए जबकि किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पद पर कृष्ण कुमार बनाए गए हैं वहीं जिला संयोजक विजय शंकर सिंह को बनाया गया। सहित 201 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है।
कार्यक्रम में जन सुराज के संस्थापक सदस्य नगर परिषद के पूर्व सभापति अंशुमान नन्दन सिंह, जन सुराज के संस्थापक सदस्य नीरज सिंह उद्योगपति भी कार्यक्रम में रहे मौजूद, रखें अपने विचार ए के द्विवेदी ने कहा कि जनसुराज बिहार के बदलाव और व्यवस्था परिवर्तन की संकल्प लेकर उतरी है। प्रशांत किशोर के पास इसे लेकर स्पष्ट दृष्टिकोण है। उन्होंने यह भी कहा कि आज घोषित समिति स्थाई चुनाव होने तक काम करेंगी ।
रिपोर्टर