
आगामी गणेशोत्सव को लेकर आयुक्त की समन्वय बैठक सम्पन्न
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 10, 2025
- 89 views
पर्यावरण पूरक उत्सव मनाने का आह्वान
भिवंडी। आगामी गणेशोत्सव को सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण रूप से मनाने के लिए भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका के प्रशासक तथा आयुक्त अनमोल सागर (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में विविध विभागों की समन्वय बैठक आयोजित की गई। इस वर्ष गणेशोत्सव 27 अगस्त से 6 सितंबर 2025 के बीच मनाया जाएगा। इस बैठक में निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, प्रभाग समिति क्रमांक 1 से 5 तथा पुलिस विभाग के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में यह निर्देश दिया गया कि गणेश मूर्ति आगमन और विसर्जन मार्ग की संयुक्त रूप से समीक्षा कर संबंधित उपाय योजनाएं शीघ्र प्रस्तुत की जाएं। साथ ही जहां कृत्रिम तालाब बनाए जाने हैं, उन स्थानों का चयन कर वहां आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। गणेश मंडलों के पंडालों और विसर्जन स्थलों पर प्रतिदिन सफाई करने, जंतुनाशक और दुर्गंधीनाशक औषधियों का छिड़काव करने, और विसर्जन घाटों व कृत्रिम तालाबों के पास निर्माल्य कलश की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए। टोरेंट पावर लिमिटेड को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि गणेशोत्सव के दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित न हो। प्रत्येक प्रभाग में कृत्रिम तालाब बनाए जाएंगे और वहीं मूर्ति स्वीकार केंद्र भी शुरू किए जाएंगे। आयुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कृत्रिम तालाबों में मूर्ति विसर्जन करें। पुलिस विभाग को कानून और व्यवस्था की दृष्टि से आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।प्रभाग अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों, हाउसिंग सोसायटियों के पदाधिकारियों के साथ बैठकें कर गणेश मूर्तियों के कृत्रिम तालाबों में विसर्जन के लिए जनजागरूकता बढ़ाने को कहा गया है। सार्वजनिक गणेश मंडलों में से जो मंडल पर्यावरणपूरक मूर्तियों का उपयोग करेंगे, प्लास्टिकरहित सजावट करेंगे, पुनः उपयोग की जाने वाली सामग्री का इस्तेमाल करेंगे और शासन के नियमों का पालन करेंगे, उन मंडलों में से श्रेष्ठ तीन को पारितोषिक दिए जाएंगे। इसके लिए एक निरीक्षण समिति गठित की जाएगी। इस अवसर पर आयुक्त ने यह भी अपील की कि इस वर्ष गणेशोत्सव को पर्यावरण अनुकूल रूप में मनाया जाए और नागरिक प्रशासन को पूरा सहयोग दें। इस बैठक में अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके, सहायक पुलिस आयुक्त (भिवंडी पूर्व) सचिन सांगले, उपायुक्त (मुख्यालय) विक्रम दराडे, उपायुक्त (कर) बालकृष्ण क्षिरसागर, मुख्य लेखा व वित्त अधिकारी रामप्रसाद सालुंखे, शहर अभियंता जमील पटेल, भिवंडी ट्रैफिक विभाग के अनंता वाघ, टोरेंट पावर लिमिटेड के प्रबंधक तथा अन्य महानगरपालिका अधिकारी मौजूद थे।
रिपोर्टर