वरिष्ठ समाजसेवी रामपुकार पाण्डेय उर्फ मान बाबा ने बिडिओ से मुलाकात कर पैतृक गांव स्थित मंदिर व पोखरा का सौन्दर्यीकरण करने हेतु सौपा ज्ञापन

जिला संवाददाता दिनेश तिवारी 

चेनारी (रोहतास) । रोहतास जिला के चेनारी प्रखंड अंतर्गत बसंतपुर निवासी वरिष्ठ समाजसेवी रामपुकार पाण्डेय उर्फ मान बाबा ने प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी ओमप्रकाश लाल से उनके कार्यालय कक्ष में बसंतपुर गांव स्थित मंदिर एवं पोखरा के सौंदरीकरण एवं विकास को लेकर ज्ञापन सौपा एवं अपनी बात कही। उन्होंने इस आशय को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी से अवगत कराते हुए कहा की पोखरा एवं ठाकुरबारी  मेरे परदादा स्व बहादुर पांडेय द्वारा बनवाया गया।उसी क्रम में उन्होंने चेनारी प्रखंड अंतर्गत ग्राम टेकारी एवं शिव सागर प्रखंड अंतर्गत ग्राम घोरघाट में भी पोखर निर्माण करवाया था।जो आज भी पुरातत्व धरोहर के रूप में दिखाई पड़ रहा है।अपने गांव का जिक्र करते हुए  कहा की बसंतपुर गांव में स्थित एक अति प्राचीन मंदिर है।जहां पर एक पोखरा भी है।जिसका लाभ मत्स्य विभाग द्वारा उठाया जा रहा है।जबकि उस पोखरे पर प्रत्येक वर्ष बिहार का महापर्व छठ पर्व को लेकर काफी संख्या में महिला पुरुषों की भीड़ लगती है।तथा प्रतिदिन गांव के ग्रामीण लोग पोखरा में स्नान ध्यान कर मंदिर पर पूजा पाठ भी किया करते हैं।पोखरा पर स्थित मंदिर भी एक प्राचीन धरोहर के रूप में आज भी अपनी सुंदरता का बांट जोह रहा है।यह मंदिर पूर्वजों का बनाया हुआ एवं भारतीय सभ्यता संस्कृति के प्रतीक के रूप में चेनारी प्रखंड अंतर्गत बसंतपुर गांव में स्थित है। उन्होंने मंदिर के विकास एवं पोखरे पर मत्स्य विभाग द्वारा हो रहे अतिक्रमण को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी से मांग किया है।ताकि मंदिर की भव्यता एवं सभ्यता संस्कृति को बनाई रखी जा सके।एवं बसंतपुर गांव स्थित मंदिर का समुचित विकास हो सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट