
मध्यान भोजन की सब्जी में मिला कपड़ा का पोटली, मचा हड़कंप
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 02, 2024
- 170 views
जिला संवाददाता दिनेश तिवारी कि रिपोर्ट
करगहर (रोहतास) । शुक्रवार को राजकृत मध्य विद्यालय जलालपुर में उस समय हडकंप मच गया जब टिफिन बाद रसोइया बच्चे को खाना खिला रही थी तो छोले में कपड़े कि पोटली मिली जिससे विद्यालय में हड़कम मच गया एक दर्जन बच्चे को सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां बच्चे की स्तिथि सही है कुछ बच्चे को दस्त भी हुआ है सूचना पर पहुंचे आनन फानन में डीपीओ प्रखंड विकास पदाधिकारी थानाध्यक्ष बिपीएम पहुंचें जहा कई ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई बताया जा रहा है कि मध्यान भोजन परोस रही एनजीओ के द्वारा लगातार लापरवाही सामने आ रही है और एनजीओ के द्वारा लगातार बच्चों की जिंदगियों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार छात्रा पुत्री नेहा कुमारी(वर्ग 3) के अंशु कुमारी, अंशिका कुमारी, प्रियंका कुमारी, काजल कुमारी, शिवानी कुमारी, ऋषि कुमार अंकुश कुमार श्वेता कुमारी प्रियांशु कुमार की तबियत खाने खाने के बाद बिगड़ने लगी। बिगड़ती तबियत को देख स्कूल प्रशासन ने तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने बच्चे को लेकर सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया जहा दस दिन पुर्व प्रखंड के उर्दू मध्य विद्यालय सहूआर में मध्यान भोजन कें सब्जी में ही मरा हुआ बड़ा चूहा पाया गया भोजन इसी एनजीओ के माध्यम से दिया गया था जो मरे हुए चूहे भोजन में मिला था डीपीओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं स्थानीय लोग शिक्षा विभाग के कार्यशैली पर भी सवाल उठाने लगे हैं, क्योंकि एनजीओ द्वारा बरती जा रही बार-बार लापरवाही को नजर अंदाज किया जा रहा है। ग्रामीणों व अभिभावकों का कहना है कि आज पोटली जो बांधा मिला वह दवा की तरह नजर आ रहा था
रिपोर्टर