
सड़क पर गोवंश की मौत पर हुआ हंगामा
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jul 31, 2024
- 816 views
तलेन । बीती रात्रि एक गाय की सड़क दुर्घटना मे मौत हो गयी वही इस तरह की घटनाये पिछले कई दिनों से हाईवे पर हो रही है गोवंश की मृत्यु होने पर हिंदूवादी संगठन सड़क पर उतर आए।
प्रशासन की उदासीनता के चलते हिंदूवादी संगठनों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया। पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया लेकिन कार्यकर्ताओं के उग्र होने से सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
संगठन के लोग रात में ही गौवंश को सड़क से हटाकर गौशाला भेजने और उनकी देखभाल करने को लेकर अड गए।
स्थिति बिगड़ते देख मौके पर तहसीलदार प्रियंक श्रीवास्तव पहुंचे और सभी हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी से चर्चा कर कल तक स्थिति सुधारने का आश्वासन दिया। तहसीलदार प्रियंक श्रीवास्तव के आश्वासन के पश्चात 2 घंटे चला चक्काजाम रात लगभग ११ बजे खुल पाया।
बता दें कि नगर तलेन में कई दिनों से गोवंश की दुर्घटना में मौत हो रही है। समाचार पत्रों में प्रकाशित हो रही खबर के बाद भी स्थानीय प्रशासन की लापरवाही और गोवंश की सुरक्षा को लेकर शासन के निर्देश होने पर भी व्यवस्था नहीं होने से हिन्दू वादी सगठन लोगो द्वारा चरणोंई भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर भी सवाल उठा दिए जिस पर तहसीलदार प्रियंक श्रीवास्तव ने टीम बनाकर चिन्हित भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कर गोवंश की व्यवस्था करने की बात कही। मौके पर नगर परिषद सीएमओ अशोक ठाकुर भी पहुंचे पर उन्होंने संसाधनों और बजट की कमी की बात कही।
रिपोर्टर