
पुत्रों ने कुदाल से मारकर पिता की कर दी हत्या
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jul 22, 2024
- 114 views
जिला संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट
रोहतास-- जिला के करहगर बड़हरी ओपी अंतर्गत खखड़ा गांव में सोमवार को दो पुत्रों ने कुदाल से हमला कर पिता की हत्या कर दी तथा घटना को छुपाने के लिए छत से गिरकर जख्मी होने की बात ग्रामीणों को बताते हुए खून से लथपथ पिता को इलाज के लिए बड़हरी स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । यह सुनकर उनके होश उड़ गए और शव को ठिकाना लगाने के लिए धर्मपुरा ओपी अंतर्गत एक रिश्तेदारी में ले जाने लगे । इस बीच बड़हरी थाना प्रभारी को हत्या की सूचना मिली जिसके आलोक में उन्होंने धर्मपुरा ओपी को सूचित किया। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया ।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि खखड़ा निवासी 45 वर्षीय संजय राम खेत में धान की रोपाई का कार्य कर रहा था । इस बीच एक ग्रामीण ने उसे बताया कि उसके दोनों पुत्र 22 वर्षीय प्रीतम कुमार और 18 वर्षीय पुरुषोत्तम कुमार उसकी बाइक को तोड़ रहे हैं । जिसे सुनकर वह तत्काल घर आया । जहां उसके दोनों पुत्र बाइक पर कुदाल का प्रहार कर तोड़ रहे थे । जब उसने बाइक तोड़ने का विरोध किया तो दोनों उससे यह कहते हुए उलझ गए कि परिवार का खर्च नही चलाते हो । तू तू मैं मैं के बाद मारपीट होने लगी इस बीच दोनों पुत्रों ने हमला बोल दिया और कुदाल से सर पर प्रहार कर मार डाला । खून से लथपथ पिता के शव को 3 घंटे तक घर में बंद रखा । इस बीच मजदूरी से वापस आए मृतक के भाइयों ने उसका दरवाजा खुलवाने लगे तो उसकी पत्नी ने बताया कि छत से गिरकर घायल हो गए हैं । इलाज के लिए बड़हरी ले जा रहे हैं । लेकिन निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने जब उसे मृत घोषित कर दिया तब वे शव को छिपाने के लिए एक रिश्तेदारी में ले जाने लगे । इस क्रम में धर्मपुरा ओपी ने शव शव को कब्जे में ले पत्नी सहित दोनों पुत्रों को हिरासत में ले लिया ।
इस संबंध में बड़हरी प्रभारी थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर एफएसएल की टीम पहुंचकर गंभीरता से जांच कर रही है । इस संबंध में मृतक की पत्नी धनवर्ती देवी ने दोनों पुत्रों प्रीतम कुमार और पुरुषोत्तम कुमार के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।
रिपोर्टर