
भदोही में स्वर्गीय श्री सोनेलाल पटेल की जयंती का आयोजन
- ज्वाला प्रसाद यादव, संवाददाता भदोही
- Jul 01, 2024
- 211 views
भदोही । आज अपना दल (कमेरावादी) के तत्वाधान मे अभयनपुर सरदार बल्लभभाई पटेल स्थल पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम मे सम्मिलित होने के लिये लोगो से जन सम्पर्क किये ताकि अधिक से अधिक लोग उपस्थित होकर उनके विचारों एवं सिद्धांतो को सुने एवं जन जन तक पहुँचाया जा सके।इसके लिये डूडवा कुकरौठी मे जन सम्पर्क किया गया ज्ञात हो की शोषितो, कमेरो के महानायक बोधिसत्व डॉ o सोनेलाल पटेल जी के जन्म जयंती को बड़े धूमधाम से मनाने हेतु तैयारी की जा रही है स्वर्गीय श्री सोने लाल पटेल जी की जयंती पर काफी तादाद में लोगो आने की संभावना है इसके मध्य नजर देखते हुए उचित व्यवस्था की गई है जहां पर लोग इकट्ठा होकर अपना दल (कमेरावादी)के लोगों को विचारों को सुने संस्थापक जितेंद्र पटेल (दिनांक 02/07/2024 समय 10 बजे
रिपोर्टर