
इस्लामी पर्वों में दूसरा सबसे शुभ त्योहार बकरीद संपन्न
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Jun 17, 2024
- 114 views
जौनपुर । मुसलमान इस त्योहार को दोस्तों और परिवार के साथ मना रहे है । इस्लाम में बकरीद का खास महत्व है। बकरीद को ईद उल-अजहा भी कहा जाता है। इस दिन बकरे की कुर्बानी दी जाती है। इस्लाम में ईद उल-अजहा के दिन बकरे की कुर्बानी का विशेष महत्व बताया गया है। इस्लाम धर्म में बकरीद को बलिदान का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में बकरीद काफी महत्वपूर्ण पर्व है।
जिले में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने ईदगाह तथा मस्जिदों में नमाज अदा की । इस मौके पर मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने मुल्क में अमन सलामती की विशेष दुआ कराई उन्होंने लोगो से अपील किया कि मुल्क को मजबूत करने के लिए अपना योगदान दे एवं शासन प्रशासन की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करे ।
रिपोर्टर