
अग्निशमन विभाग के टीम द्वारा आग से बचाव एवं नियंत्रण हेतु चलाया गया जागरूकता अभियान
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jun 03, 2024
- 305 views
शिवहर से ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की रिपोर्ट
शिवहर---- शिवहर जिले के तरियानी प्रखंड क्षेत्र के दुम्मा हिरौता में अग्नि विभाग टीम के द्वारा ग्रामीणों को आग से बचाव के उपाय बताए गए एवं लोगों को समझाया गया।
कार्यक्रम के संचालक विवेक कुमार सुमन ने की ।अग्नि विभाग के सोनू कुमार ने ग्रामीणों को बताया कि आग से बचाव के लिए हर समय सतर्क रहे। उन्होंने कहा कि खाना बनाते समय बर्तन में दो बाल्टी पानी रखें ,हवा बहने के समय भूलकर भी आग न जलायें ,जहां तक संभव हो खाना खुलें जगहों में सुबह 9 बजे से पहले शाम 6 बजे के बाद बनायें ।
खाना बनाने के बाद गैस का रेगुलेटर अच्छी तरह बंद कर दें।रसोई घर में मिट्टी का तेल एवं अन्य ज्वलनशील पदार्थ न रखें, जलते हुए माचिस के तिल्ली एवं सिगरेट बीड़ी के टुकड़े को जहां तहां न फेंकें आग लगने पर 101 या 112 डालकर सूचना दे।बिहार अग्निशमन सेवा शिवहर आपकी सेवा के लिए तैयार है।
रिपोर्टर