
डिग्री कॉलेज में योग संगोष्ठी का किया गया आयोजन
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jun 01, 2024
- 207 views
संवाददाता कन्हैया कुमार की रिपोर्ट
तरियानी (शिवहर)-- आज महिला पतंजलि योग समिति के ओर से योग, प्राणायाम एवं व्यायाम के महत्व पर राजकीय डिग्री महाविद्यालय, शिवहर के सेमिनार हॉल में प्राचार्य प्रो अजय कुमार के अध्यक्षता में एक योग-संगोष्ठी आयोजित की गई ।
इस अवसर पर महिला पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी डॉ वीणा कुमारी, राज्य कार्यकारिणी सदस्य आशा सिंहा, महामंत्री भारत स्वाभिमान न्यास आलोक कुमार अभिषेक के साथ-साथ महाविद्यालय के शिक्षक डॉ देवव्रत नागभूषण ,डॉ दिग्विजय बिहारी, डॉ रंजीत कुमार, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ अशोक कुमार, डॉ प्रकाश केशव सहित बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित हुए।
महिला पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी ने छात्र एवं छात्राओं एवं शिक्षकों को आसन, प्राणायाम, ध्यान, जॉगिंग अनुलोम-विलोम सूर्य नमस्कार भ्रस्तिका ,भ्रामरी इत्यादि जैसे अनेको प्राणायाम का अभ्यास कराया तथा इससे होने वाले लाभ की जानकारी दी।
प्राचार्य प्रोफेसर अजय कुमार ने योग के महत्व को बताते हुए कहा कि "करेगा जो प्रतिदिन योग, वही वसुंधरा का करेगा भोग"।
इस अवसर पर आयुषी सावर्ण, जीनत निशा, खुशबू कुमारी, सपना कुमारी, मेघा कुमारी ,सोनम कुमारी,जिज्ञासा कुमारी ,मधु कुमारी, पूजा कुमारी, रिफत खातून ,शाहिदा खातून, गौस तबस्सुम, रिंकू कुमारी, नेहा कुमारी, रितु कुमारी ने भी योग,प्राणायाम एवं व्यायाम का अभ्यास कर उपस्थित छात्र-छात्राओं के बीच प्रेरक की भूमिका अदा की।
रिपोर्टर