
जन स्वराज पार्टी से लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव --युवा उद्योगपति नीरज सिंह फाउंडेशन .
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- May 28, 2024
- 292 views
शिवहर के जनक स्वर्गीय पंडित रघुनाथ झा के उद्देश्यों को करूंगा पूरख
शिवहर के विकास के लिए युवा पीढ़ी को शिक्षित करना मेरा प्रथम प्राथमिकत
शिवहर-:नीरज सिंह फाउंडेशन के संस्थापक सह- शिवहर मथुरापुर निवासी युवा उद्योगपति नीरज कुमार सिंह ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि हम जन स्वराज के बैनर तले शिवहर विधानसभा चुनाव लड़ेंग.सिंह ने स्पष्ट किया है कि समाज सेवा किसी दल से जुड़कर किया जा सकता है.सशक्त समाज एवं शिक्षित समाज को लेकर हमें राजनीतिक क्षेत्र में आना पड़ रहा है.हम शिवहर को बदलेंगे.शिवहर जिला के जनक रघुनाथ झा के उद्देश्य को आगे बढ़ाएंगे.वही कहा कि शिवहर का बेटा हूं ,शिवहर के हर समस्या का समाधान करूंगा.बिहार से पलायन को रोकने के लिए रोजगार सृजन किया जाएगा.शिवहर के बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा, साथ ही टोल फ्री नंबर जारी करूंगा. जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति का अपनी समस्या बता सकेंगे.हम उन समस्याओं का समाधान करेंगे.कहा कि जिले के विकास के लिए यहां के आने वाले पीढ़ी को शिक्षित करना हमारी प्राथमिकता रहेगा.सिंह ने कहा कि जन-स्वराज के प्रशांत किशोर की सोच से प्रभावित होकर मैं जन -स्वराज में शामिल हुआ हूं.बताया है कि हमारे नेता प्रशांत किशोर गरीबों की आवाज बन रहें हैं.शिक्षा का आवाज उठा रहे हैं,गरीबों, वंचितों के लिए संघर्ष कर रहे हैं.मौके पर, रौशन सिंह, अमरनाथ पटेल ,पवन कुमार साह,राजकुमार गुप्ता एवं अन्य लोग मौजूद रहे.
रिपोर्टर