जिला जज ने न्यायालय परिसर, मंडल कारा सहित उपकारा का किया निरीक्षण


ब्यूरो चीफ सुनील कुमार रोहतास


रोहतास- शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह- अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रोहतास अनुज कुमार जैन द्वारा नालसा के निर्देशानुसार मंडल कारा, सासाराम एवं उप कारा बिक्रमगंज का निरीक्षण किया गया। इसके साथ हीं माननीय न्यायाधीश द्वारा डिहरी अनुमण्डल न्यायालय एवं बिक्रमगंज अनुमण्डल न्यायालय का भी निरीक्षण किया गया एवं न्यायाधीशों के साथ बैठक की गयी। जेलमें निरीक्षण के दौरान उन्होने वाशरुम की साफ-सफाई, किचेन और जेल अस्पताल, कैदी वार्ड, महिला वार्ड आदि की साफ- सफाई का सुक्ष्म निरीक्षण किया। उनके द्वारा लिगल एड क्लिनिक का भी निरीक्षण किया गया और कैदियों से उनकी समस्याओं की पूछ-ताछ की गयी। इस संबंघ में माननीय न्यायाधीश द्वारा जेल अधीक्षक, सासाराम को कई निर्देश भी दिये गये।जेल में महिला वार्ड में जाकर उन्होंने महिलाओं और बच्चों का हाल -चाल लिया और सुनिश्चित किया कि बच्चों को उचित आहार एवं शिक्षा की व्यवर्था की जा रही है। माननीय न्यायाधीश द्वारा जेल विजिटींग लायर्स को भी कई निर्देश दिये। इस अवसर पर माननीय न्यायाधीश के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रोहतास के सचिव सचिन कुमार मिश्र, प्रभारी मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी राकेश कुमार एवं न्यायालय के प्रधान सहायक-सह-सिरिस्तेदार मनोज कुमार पाण्डेय, नाजीर सैयद अख्तर एवं जेल विजिटींग लायर्स ब्रजनन्दन पाण्डेय एवं मधु कुमारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट