
मोतिहारी जाने वाली बस नयागांव से आगे फेनहारा से पहले पलटी,कई घायल
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- May 23, 2024
- 114 views
शिवहर से ब्यूरो चीफ अंकित कुमार
शिवहर---- सीतामढ़ी से भाया शिवहर - ढाका होते हुए मोतिहारी जाने वाली सुरज कंपनी का बस नयागांव फेनहारा बॉर्डर के पास पलट जाने से अफरातफरी मच गई है।
घटना पर पुलिस भी पहुंची, प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 7:00 बजे सीतामढ़ी से शिवहर होते हुए फेनहारा के रास्ते ढाका होते हुए मोतिहारी बस जाती है। जो नयागांव के आगे फेनहारा से पहले शिवहर सीमान पर पलट जाने से कई पैसेंजर को चोटें आई ,जिसमें एक गंभीर बताया गया है।
रिपोर्टर