
चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- May 19, 2024
- 304 views
ब्यूरो चीफ सुनील कुमार
रोहतास - जिले के दिनारा प्रखंड क्षेत्र के नटवार बाजार, नटवार गांव में जिला प्रोग्राम आफिसर शशि रंजन कुमारी के नेतृत्व में आंगनबाड़ी सेविकाओं, आशा कार्यकर्ताओं के साथ स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। जिसमें में विभिन्न तख्ती प्लेट के साथ साथ पहले मतदान तब जलपान ,शत प्रतिशत मतदान को कराने को लेकर रैली निकाली गई। रोहतास जिला का प्रण शत-प्रतिशत करेंगे मतदान एवं विभिन्न नारों के साथ मतदाताओं को जागरूक किया गया। मौके पर सीडीपीओ शशि कुमारी, पर्यवेक्षक ज्योति कुमारी,फैसीलेटर जनकदुलारी देवी, आंगनबाड़ी सेविकाओं में रूबी खातुन, मीना देवी, सविता देवी, सरिता कुमारी, पुष्पा कुमारी सहायिका में निर्मला देवी सोना देवी,सोविदा प्रवीन आशा में इंदिरा देवी, ललिता देवी सहित काफी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर जागरूकता रैली को सफल बनाने का कार्य किया।
रिपोर्टर