अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

ब्यूरो चीफ सुनील कुमार

रोहतास- बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के पत्र के आलोक में तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रोहतास श्री अनुज कुमार जैन के निर्देशानुसार बुधवार को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन ईट भट्ठा ग्राम खड़िहॉँ, थाना शिवसागर, जिला- रोहतास किया गया। शिविर में पैनल अधिवक्ता ब्रज नन्दन पाण्डेय ने मजदूर दिवस के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गो के सम्मान के लिए विश्व में तिथि निर्धारित है। इसी प्रकार विश्व के मजदूरों सम्मान के लिए 01 मई की तिथि निर्धारित है। कार्यक्रम में उपस्थित मजदूरों को उनके अधिकार और कत्तव्य के बारे में जानकारी दी गयी। साथ हीं साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं सरकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया। मौके पर पारा विधिक स्वयं सेवक बीर बहादुर सिंह सहित काफी संख्या में मजदूर एवं ग्रामीण उपस्थित रहें। उक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री सचिन कुमार मिश्र ने दी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट