किशुनपुरा गांव की टीम क्रिकेट में विजेता के साथ ट्राफी जीती

ब्यूरो चीफ सुनील कुमार

रोहतास- जिले के दिनारा प्रखंड क्षेत्र के बलिया पंचायत के गांव कोरी में जय मां काली क्रिकेट क्लब कोरी के फाइनल  डे क्रिकेट मैच का उद्घाटन दिनारा विधान सभा के लोजपा नेता आर अजीत राय ने किया। मैच उद्घाटन से पहले राष्ट्र गान गाकर उसके बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हाथ मिलाने के बाद खेल आरंभ किया गया। फाइनल मैच बैरीपुर बनाम किशुनपुरा के बीच खेला गया। किशुनपुरा की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 7 बिकेट खोकर 79 रन बनाए जिसके जवाब में मैच जितने की तैयारी में उतरी बैरीपुर की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 3 बिकेट खोकर 47 रन पर ही सिमट कर रह गई। जिसमें किशुनपुरा की टीम ने चमचमाती ट्रॉफी को फाइनल मुकबला में मेहनत के बल पर जीतकर  कब्जा जमा लिया। और बिजेता बनने की जूनून पुरा हुआ। बिजेता टीम किशुनपुरा को चमचमाती ट्रॉफी मुखिया धर्मेंद्र कुमार राय ने प्रदान किया। एवं उपविजेता को भी सम्मानित किया गया।सभी खिलाड़ियों ने कड़कती धूप एवं लू की थपेड़ों के बीच बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया। इसमें कुल सोलह टीमों ने भाग लिया था। जिसमें कड़कड़ाती धूप में किशुनपुरा की टीम ने कोरी टीम को पछाड़ते हुए सेमीफाइनल में पहुंची। जबकि बिक्रमगंज के टीम को हराकर फाइनल में पहुंचे। फाइनल मैच बैरीपुर एवं किशुनपुरा का शानदार एवं बड़ी रोमांचक मुकाबले में किशुनपुरा टीम विजेता बनने पर खुशियां का ठिकाना नहीं रहा। ग्रामीण साहित्यकार सुनील कुमार रोहतास ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताए कि खेल से आपसी प्रेम एवं भाईचारा बढ़ता है।किशुनपुरा गांव में कप्तान रौशन के नेतृत्व में खुशी के साथ किशोर झुमते नजर आए। जिसमें चिन्टू कुमार, रंजन मियां,प्रितम राज,रवि प्रकाश,प्रिंस कुमार, सुब्रत सुशील,जय प्रकाश, ओमप्रकाश,लाला, संदीप कुमार,बादल राज प्रकाश,राजू आलम, मनीष कुमार, दीपक कुमार, जल्लाद,नौसाद, सुहैल, विशाल, रोहित सहित काफी संख्या में ग्रामीण छात्र उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट