परसौनी तैयब से 8 वर्षीय बालक हुआ गायब,खोजबीन जारी

ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की रिपोर्ट

शिवहर--- अपने मामा के घर आए हुए 8 वर्षीय बालक परसौनी तैयब से गायब हो गया है। जिसकी खोजबीन उनके परिजनों के द्बारा की जा रही है।


सरसौला खुर्द पंचायत के स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सिकंदर पासवान ने बताया है कि 8 वर्षीय बालक ऋषि राज पिता फेकन पासवान देकुली धर्मपुर वार्ड नंबर 8 पिपराही निवासी वह अपने मामा के घर परसौनी तैय्यब एक शादी समारोह में आए हुआ था जो लगभग दिन के 3:00 बजे से गायब है।


उन्होंने अपील किया है कि जो भी इस बालक को देखे स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सिकंदर पासवान के यहां पहुंचने की कष्ट करें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट