
एक माह 7 दिन के बेटे की पिता ने गर्दन काटकर की हत्या ,गिरफ्तार
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Apr 15, 2024
- 294 views
हत्यारा पिता ने ही बताया गाछी में लाश रखा हुआ है
हत्यारा पिता ने लोगों को बताया हमें लग रहा था कि हम नहीं मारेंगे तो यह हमको मार देगा
ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की रिपोर्ट
शिवहर-- एक कलयुगी पिता ने अपने दूधमुंहा बेटे को गर्दन काटकर हत्या कर दी है। पुलिस ने उसको घटना स्थल से ही गिरफ्तार कर लिया है। तथा शव को बरामद कर लिया है।नगर परिषद क्षेत्र के चिकनौटा वार्ड 24 के वार्ड पार्षद शंकर साह के दामाद ने अपने ही एक माह सात दिन के बेटे को बीती रात तकरीबन 2:00 बजे गाछी में ले जाकर सर से धर अलग कर हत्या कर घर आकर बेखौफ घूम रहा था।परिजनों ने बताया कि वार्ड पार्षद शंकर साह का बेटी ज्ञानी देवी की शादी तकरीबन 22 वर्ष पूर्व सर्वरपुर तरियानी के राजेश साह से हुआ था। दो क्रमशः 18 एवं 20 वर्ष की शादी योग्य बेटी भी है। तकरीबन 18 साल बाद उसके घर में एक बेटा का जन्म हुआ। बेटा के जन्म से ससुराल एवं मायके में खुशी की लहर थी।वार्ड पार्षद शंकर साह के दामाद 6-7 साल से अपने ही ससुराल चिकनोटा में रहता था, वह कुछ काम नहीं करता था।मृतक की मां ज्ञानी देवी छठ पर्व कर रही थी। तकरीबन रात के 2:00 बजे हत्यारा पिता राजेश साह बेटे को लेकर घर के पीछे गाछी में जाकर हत्या कर दी। और घर में आकर बेखौफ घूमने लगा। मां एवं घर के परिजनों ने बच्चों को नहीं देखा तो खोजबीन शुरू की। सभी लोग आसपास के लोग भी बच्चे को खोजने लगे तभी उसके पिता से पूछताछ की पहले उसके पिता ने ना-नूकर किया ,फिर बाद में हत्या वाले जगह पर ले जाकर शव को दिखा दिया।घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची ,पुलिस ने हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया और शव को बरामद कर ले गई। गिरफ्तार करने के समय हत्यारा पिता ने बताया यह बच्चा हमें राक्षस लग रहा था अगर हम उसे नहीं मारते तो वह हमें मार देता ।इस घटना की चहुंओर निंदा की जा रही है। वही उनके परिजन , बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्टर