
भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्षोल्लाह के साथ मनाई गयी
- ज्वाला प्रसाद यादव, संवाददाता भदोही
- Apr 14, 2024
- 183 views
भदोही ।।आज पूरे देश में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्षोउल्लास के साथ मनाई जा रही है
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने जो हमें संविधान प्रदान किया है वह हम कभी भूल नहीं पाएंगे जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं भदोही की जनता आस लगाए बैठी है कि इस बार मुझे कैसे सांसद मिलेंगे जिससे भदोही का कुछ उद्धार हो जाए अब तक जितने भी सांसद भदोही को मिले हैं किसी ने कोई अच्छा काम नहीं किया है भदोही की जनता को जो चाहिए था आज तक नहीं मिला है आज तक उस पर कोई सांसद खड़ा नहीं उतरा है आने वाले आगामी चुनाव में कौन सांसद भदोही का होगा यह अभी सुनिश्चित नहीं हुआ है जोर आजमाइश हो रही है भदोही की जनता तक लगाए बैठी है की भदोही का उद्धार कैसे होगा अब तक तो जो भी सांसद आए हैं सिर्फ और सिर्फ छलावा ही मिला है भदोही की जनता तय करें कि उसको कैसा सांसद चाहिए जो गरीबों की सुने और गरीबों के हित में कार्य करें और भदोही को विकास के मार्ग पर ले जाए
रिपोर्टर