इंटरमीडिएट परीक्षा सफल छात्र–छात्राओं को किया गया सम्मानित

आकाश साहू की रिपोर्ट

            

इंजिनियर्स एकेडमी में भव्य तरीके से किया गया सफल छात्रों को सम्मानित

शिवहर ।। अभी हाल ही में बिहार बोर्ड के बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ था। जिसमें सफल छात्रों को अपने अपने कोचिंग संस्थान में सम्मानित किया जा रहा है। उसी प्रकार इंजीनियर्स एकेडमी शिवहर में छात्र–छात्राओं के लिए भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।

वही इंजीनियर्स एकेडमी के संस्थापक ई. संजयन कुमार द्वारा आज अपने कोचिंग संस्थान में सफल सभी छात्र–छात्राओं को मेडल और गिफ्ट देकर सम्मानित किए हैं। उन्होंने सफल सभी छात्र–छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए निरंतर अपने जीवन में आगे बढ़ते रहें यही शुभकामनाएं दी हैं 

छात्रों से बात करने के दौरान छात्राें ने बताया है जिले का इंग्लिश और हिन्दी माध्यम से पठन–पाठन कराने वाले इंजीनियर्स एकेडमी एक मात्र संस्थान हैं। आरजू पटेल ने बताई है की हमसभी को सभी सर के द्वारा अच्छे से गाइड लाइन देकर और शिक्षा का सही अर्थ समझा कर और मेहनत करवा कर हमलोगों को आज सफलता प्राप्त करवाए हैं। कोई इंजीनियर्स, तो कोई डॉक्टर , तो कोई सिविल सर्विसेज बनने की इच्छा जाहिर की है!

मौके पर इंजीनियर्स एकेडमी के सभी छात्र–छात्राएं और संचालक ई. संजयन कुमार, शिक्षक संजय कुमार रॉय, रूपेश कुमार सहीत कई शिक्षक मौजूद थे।।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट