
आर एस क्लब ठकुरा के तत्वाधान में आयोजित हुई फुटबाल प्रतियोगिता
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Mar 30, 2024
- 132 views
अतिथि एवं मैच के उदघाटन कर्ता के रूप में सिसौड़ा पंचायत के मुखिया प्रदीप सिंह रहे
प्रदीप कुमार सिंह ने किया फुटबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन
कैमूर ।। 30 मार्च ठकुरा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आर एस क्लब ठकुरा के सौजन्य से अवती बनाम पजराव के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया । जिसके उद्घाटन कर्ता के रूप में सिसौड़ा पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार सिंह रहे । फीता जोड़कर मैच का उद्घाटन प्रदीप कुमार सिंह ने किया, साथ ही खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कलामुद्दीन और जयचंद सिंह एवं कार्यक्रम का आंखों देखी संचालन शेरू ने किया इस मौके पर राकेश यादव, जयचंद सिंह दाऊ यादव, ददन पासवान, सोनू यादव, आशिक अंसारी , भुरेन्द्र प्रसाद, बलामु तिवारी सिराज अंसारी रहे। इस मुकाबले की शुरुआत 23 मार्च से हुई थी आज पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कल दिनांक 31 मार्च को खेला जाएगा एवं उसके बाद कमिटी द्वारा फाइनल मुकाबले की तिथि तय की जाएगी। मुखिया प्रदीप कुशवाहा ने बताया कि खेल तन मन को स्वस्थ रखता है। जितना महत्व जीवन में शिक्षा का है उतना ही महत्व खेल का भी है क्योंकि स्वस्थ मस्तिष्क में ही शिक्षा रंग लाती है। आज तनाव भरी जिंदगी में खेल मन को सुकून पहुचाती है। खबर लिखे जाने तक एवती ने 1-0 से बढ़त बना लिया था
रिपोर्टर