
पति को छोड़कर दूसरे व्यक्ति के साथ रहने वाली महिला ने कराया यौन शोषण का मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Feb 16, 2024
- 149 views
संवाददाता संदीप गुप्ता की रिपोर्ट
भभुआं (कैमूर) ।। महिला थाना में एक युवती ने एक व्यक्ति के ऊपर यौन शोषण करने का मामला दर्ज कराया है दिए गए आवेदन में महिला ने बिउर गांव निवासी याईहा खान उर्फ सद्दाम खान पर आरोप लगाते हुए बताया है कि याइहा खान उर्फ सद्दाम खान के साथ पिछले 3 सालों से हम लोग किराए के मकान में एक साथ रह रहे थे जहां वह शादी का झांसा देकर 3 साल से यौन शोषण करता रहा जब महिला ने उससे शादी का दबाव बनाया तो वह उसे छोड़कर भाग गया इससे पहले महिला अपने पति को छोड़कर पिछले 3 वर्षों से याहिया खान उर्फ सद्दाम खान के साथ किराए के मकान में रह रही थी। मामले की प्राथमिकी महिला थाने में दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है
रिपोर्टर