वाराणसी जंसा थाना प्रभारी ने जुवारियो पर कसी नकेल दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

वाराणसी।। थाना जंसा पुलिस ने जुआ खेलते हुए दो को गिरफ्तार कर लिया है। 

दिनांक 01/02/2024 को मुखबिर की सूचना पर सोभ नाथ इंटर मीडिएट कॉलेज के पीछे ग्राम गोरी के पास से जुआ खेल रहे बृजेश पुत्र खलील व चुलबुल राव पुत्र भैया लाल उर्फ भगत को पुलिस ने गिरफ्तार कर कब्जे से 49 आदत ताश के पत्ते व 6000 रुपया वह तलाशी के दौरान ₹2000 बरामद किया इसी बीच मौका देख कुछ अभियुक्त मौके से फरार हो गए गिरफ्तार ।।

अभियुक्तों का विवरण इस प्रकार है ।। (1) बृजेश पुत्र खलील 32 वर्ष ग्राम कतवारूपुर थाना जंसा जनपद वाराणसी दूसरा अभियुक्त (2) चुलबुल पुत्र भैया लाल  उम्र 22 वर्ष ग्राम कतवारूपुर थाना जंसा जनपद वाराणसी के रहने वाले है। बाकी भागे हुए अभियुक्तों की पुलिस द्वारा  तलाश जारी है


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट