
भदोही जनपद में भारती किसान मजदूर संयुक्त यूनियन किसान महा पंचायत रखी गई
- ज्वाला प्रसाद यादव, संवाददाता भदोही
- Dec 11, 2023
- 268 views
भदोही।। आज जनपद भदोही में ग्राम लखनपुर उर्फ अभयनपुर भिखारीपुर के मैदान में भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन किसान महापंचायत का आयोजन किया गया
जिसमें दूर दराज से किसान मोर्चा के बड़े-बड़े नेता मौजूद थे सभी किसानों से मिलकर अपनी मांग रखी किसन और नेता गढ़ का कहना है कि प्रदेश सरकार जो की कांधिया से लेकर के दुर्गागंज तक छह लेन की सड़क बन रही है उसका मुआवजा सही ढंग से सरकार नहीं दे रही है अवने पौने दामों में किसानों को पैसा देने का अभियान जारी किया है इसलिए कुछ किसानों ने अपना दुख प्रकट किया और आज किसान पंचायत बुलाई गई जिसमें उन लोगों की मांग है कि हमें उचित रेट दिया जाए इस महा पंचायत में उपस्थित रहे मनवीर सिंह राष्ट्रीय संयोजक।।पहला सिंह राष्ट्रीय महासचिव।।ईश्वर चंद्र तिवारी वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ।। एडवोकेट पंडित विजय बाबू राय यह सभी नेतागण ने किसानों को उनका पूर्ण मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया ।
रिपोर्टर