चैनपुर पुलिस ने पति-पत्नी समेत चार वारंटीयो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव


चैनपुर ।। कैमूर के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग जगह से चैनपुर पुलिस ने चार वारंटी को गिरफ्तार कर थाना लाया जहां पूछताछ में अपना नाम कृपा शंकर तिवारी उर्फ गुड्डू तिवारी पिता बबन तिवारी ग्राम करजी थाना चैनपुर कैमूर बताया दूसरा मुंशी बिंद पिता पूर्णवासी बिन्द गांव शेरपुर थाना चैनपुर जिला कैमूर ,कौशल्या देवी पति झकरी बिन्द झकरी बिन्द पिता स्वर्गीय बढू बिंद ग्राम मदरा बताया ये सब पूर्व केस में वारंटी पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर मेडिकल कराकर लाया वही इस संबंध में चैनपुर थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि इन सभी वारंटी को चैनपुर पुलिस  की टीम ने चैनपुर के अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर थाना लाया गया और मेडिकल कराकर इन लोगों को भभुआ नयाइक हिरासत  में भेज दिया गया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट