
हम नहीं सुधरेंगे की तर्ज पर 9.36 तक अनुपस्थित दिखे शिक्षक तो 10:00 बजे तक खोली जाती है स्कूल
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Sep 09, 2023
- 160 views
संवाददाता सुचीत पाण्डेय की रिपोर्ट
रामपुर (कैमूर) ।। रामपुर प्रखंड अंतर्गत खरेंदा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय तराॅव में 9:36 तक नहीं खुला विद्यालय , 9:36 के उपरांत पहुंचे कुछ अध्यापक तो 10:00 बजे तक स्कूल खुलने की है शिकायत ग्रामीणों में आक्रोश।आपको बता दें खरेंदा पंचायत के तरांव के ग्राम वासियों द्वारा अक्सर सुनने को मिलता था कि स्कूल खोलने का समय 9:00 बजे है, पर यहां 10:00 बजे तक स्कूल खोला जाता है। शनिवार को जब स्कूल पर पहुंच देखने पर पाया गया, कि 9:36 के उपरांत दो शिक्षकों का आगमन हुआ पर प्रधानाध्यापक व एक अन्य शिक्षक 9:40 बजे तक नहीं पहुंचे थे। ग्रामीण वार्ड प्रतिनिधि सुभाष कुमार के साथ ही दर्जनों ग्रामीणों का कहना है, कि प्रतिदिन 10 बजे के बाद ही विद्यालय खुलता है। और 3:00 बजे ही बंद हो जाता है। जिसका की कई बार विरोध किया जा चुका है पर यहां के शिक्षक अपने मनमानी ढंग से चलते हैं। विद्यालय प्रांगण के अंदर जो शौचालय बना है उसको भी मिट्टी से ढक दिया गया है, इसका ढक्कन अच्छे ढंग से नहीं बनाया गया है।
स्कूल पर 9:40 बजे पहुंचे दो शिक्षक जमुना धर पांडेय व राम मोहन प्रसाद से जब स्कूल विलंब आने और ना खुलने से संबंधित सवाल किया गया तो उनके द्वारा कहा गया, कि आज गाड़ी से थे इसलिए थोड़ा सा लेट हो गये हमारे पास स्कूल का चाबी नहीं है,जब प्रधानाध्यापक आएंगे तो खोला जाएगा। बिहार के शिक्षा सचिव के के पाठक द्वारा शिक्षा की स्थिति बेहतर बनाने हेतु ,लगातार निर्णय पर निर्णय लिया जा रहा है, जिस कार्यशैली से सुर्खियों में हैं। पर स्थल पर देखा जाए तो हम नहीं सुधरेंगे की तर्ज पर शिक्षक कर रहे हैं मनमानी। संदर्भ में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से बात किया गया तो उनके द्वारा कहा गया कि स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। 24 घंटे में यदि स्पष्टीकरण नहीं देते हैं तो अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। पर कैमूर में अक्सर यह देखने को मिलता है, कि स्पष्टीकरण केवल कागजों तक ही सीमित रह जाति है कुछ ले देकर मामले को रखा दफा कर दिया जाता है। अब देखना यह है कि इस मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं।
रिपोर्टर