
भदोही में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
- ज्वाला प्रसाद यादव, संवाददाता भदोही
- Sep 05, 2023
- 188 views
भदोही।।भदोही जिले में बड़ी धूमधाम व हर्ष उल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया जगह-जगह विद्यालयों में बच्चों ने अपने गुरु जनों के साथ केक काटकर उनका अभिवादन किया ।
हम सब भारतवासी जानते हैं कि वर्ष में एक रोज गुरु जन का होता है जिसे सभी स्कूलों विद्यालयों के बच्चे बड़ी आस्था से शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं और उसमें अच्छे-अच्छे गीत भी गाते हैं टीचर भी उन्हें उत्साहित और प्रोत्साहित करते हैं अच्छी-अच्छी बातें भी उनके साथ शेयर करते हैं बच्चे जो अपने गुरुजनों को आदर और सम्मान देते हैं उससे गुरुजनों का भी हृदय बाग बाग हो जाता है और अपने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए नहीं थकते बच्चों का जो प्यार अपने गुरु जनों के ऊपर उमड़ता है वह देखते ही बनता है बच्चे केक काटते हैं अपने गुरु जनों को खिलाते हैं और यह देखकर के बहुत खुशी होती है कि हमारे देश के बच्चे आगे तो बड़ रहे हैं और संस्कार को भी अपने हृदय में स्थापित करके रखा है आज का दिन टीचर एवं बच्चों के लिए बड़ा अहम दिन माना गया है ।
रिपोर्टर