
सावन के अंतिम सोमरी में फूल और तुलसी से सजा हजारिया महादेव का मंदिर
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 28, 2023
- 232 views
चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
चैनपुर ।। यह चैनपुर विधान सभा के कैमूर जिला भगवानपुर प्रखण्ड के सरैया पंचायत अंतर्गत उमापुर गांव में स्थित है प्राचीन मंदिर माता मुंडेश्वरी से पूरब भगवानपुर रोड में एक किलोमीटर की दूरी पर उमापुर गांव में अद्भुत शिवा मूर्ति जो 1001 लिंग के 6 फीट की विशाल मूर्ति जो की 4 फीट ऊपर 2 फीट अंदर गहराइयों में यह मंदिर है। यहा तीन मन्दिर की सजावट भगवान शिव माता पार्वती और बाजरगबली इन सभी मंदिरों की सजावट का खर्ज पूर्व ईट भट्टा मालिक के बेटे नागेश दुबे ने देकर भगवानपुर के मसहुर सजावट संचालक धूरा माली से मन्दिर का सजावट कराया गया सूत्रों से जानकारी मिल की यह मंदिर शिवलिंग बहुत ही पुराना है। वही इस मंदिर के प्रधान पुजारी संजय मिश्रा ने बताया कि यहां जो लोग श्रद्धा से पूजा कर मागन मांगते हैं उनका मागन भगवान शिव पूरा किया करते हैं । 2017 में भगवानपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह मौर्य ने भगवान शिव का हर सप्ताह में पूजा किया करते थे और इस मंदिर में विकास के लिए बहुत ही बड़ा योगदान रहा है उन्होंने अपने स्तर से चंदा कटवा कटवा कर भगवान शिव के यहां टाइल्स लगवाएं और मंदिर में दान पेटी भी लगवाए थे वही इस मंदिर में उमापुर गांव के अरुण कुमार सिंह ऋष्वदेव देव सिंह अलियारु सिंह उर्फ सत्येंद्र कुमार सिंह लोगों के देखरेख में मंदिर का विकास हुआ एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है ।आज दर्शन के लिए कैमूर रोहतास से लेकर उत्तर प्रदेश के बनारस से भी लोग यहां आकर भगवान शिव का से आशीर्वाद लेते हैं।
रिपोर्टर