
राजस्व कर्मचारी अंजनी कुमार ने दाखिल खारिज आवेदन कर्ता को बुलाकर पैसा नहीं देने पर किया पिटाई
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 19, 2023
- 221 views
चैनपुर संवाददात से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव
चैनपुर ।। प्रखंड में अभी एक मामला मदुराना पंचायत के कर्मचारी का पैसा लेते वीडियो वायरल अभी शांति नहीं हुआ कि दूसरा फिर एक राजस्व कर्मचारी अमाव पंचायत का मामला आया सामने जो की बेरहमी से मारते हुए कोलर खींचते हुए अंचल कार्यालय लेकर गया और co के सामने भी चाटा मारा जहा co ने उस मामला को शांत करने का कोशीस किए लेकिन मामला डीएम कार्यालय पहुंच गया ।
खबर कैमूर जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमाव पंचायत का है आवेदक ओमप्रकाश ने अपना दाखिल खारिज आवेदन ऑनलाइन अपने घर का जमीन को बटवारा को लेकर आवेदन दिया गया था की जिस संबंध में चैनपुर के राजस्व कर्मचारी आमगांव पंचायत के अंजनी कुमार ने फोन के माध्यम से आवेदन करता ओम प्रकाश को ब्लॉक में मिलने के लिए बुलाया गया और बताया गया कि जमीन में दिक्कत है आकर हमसे संपर्क करें आवेदन करता ने पटना रहकर पढ़ाई करता है जो की 14 तारीख को प्रखंड परिसर में आया जहां कर्मचारियों के ऑफिस में पहुंचा जहां कर्मचारियों से बात होने लगा जिसमें कर्मचारी अंजनी कुमार ने₹5000 रूपया देने का जिक्र किया तो आवेदन करता ओम प्रकाश ने बोला कि पूर्व मेरा दाखिल खारिज का आवेदन दिया गया था और वैसे ही हो गया उसमें कोई पैसा नहीं लगा जहां पैसे की बात चलने लगा तो आवेदन करता ओमप्रकाश ने अपनी मोबाइल को रिकॉर्डिंग डालकर जेब में रख लिया इसी बीच एक फोटोकॉपी मशीन करने वाले व्यक्ति को दे देना जहां फोटो करता की नजर उसके मोबाइल पर पड़ी उसने बोला कि यह मोबाइल में रिकॉर्ड कर रहा है इसी बात को सुनते हैं कर्मचारी अंजनी कुमार ने आवेदन करता ओम प्रकाश को लात घुसा से मरने लगे और उसको मरते हुएअंचल कार्यालय co ऑफिस लाया गया है जहां आवेदक करता का आरोप है कि अंचल कार्यालय में भी co साहब के सामने भी हमें थप्पड़ मारा गया आवेदक का आरोप है। मेरे को दो घंटा तक बैठाया गया जहां पीड़िता ने अंचल कार्यालय से उठकर अपने घर गया और कान का इलाज कराने के लिए वह बनारस चला गया इलाज करा कर 17 तारीख को कैमूर जिला पदाधिकारी सावन कुमार के जनता दरबार में पहुंचा जहां जिला पदाधिकारी है पीड़िता की बात सुन तत्काल co से बात करते हुए आवेदक करता कर्ता को कर्मचारी अंजनी कुमार पर एफआईआर करने को निर्देश दिए वहीं आज पीड़िता ने थाने में जाकर राजस्व कर्मचारी अंजनी कुमार के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है। वही वही चैनपुर थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताएं की अमाव पंचायत के राजस्व कर्मचारी अंजनी कुमार और ब्लॉक परिसर एवं अस्पताल परिसर में फोटोकॉपी मशीन करने वाले के खिलाफ दोनों लोगों के खिलाफ फिर दर्ज कर लिया गया है और इन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किया जा रहा है
रिपोर्टर