
डीलर द्वारा राशन नहीं देने पर ग्रामीणों ने चौथी बार लगाई जिलाधिकारी से न्याय की गुहार
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 18, 2023
- 166 views
भभुआं, कैमूर ।। भभुआ चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डूमरकोन पंचायत के राशन डीलर त्रिभुवन सिंह के द्वारा नहीं दिया जाता है राशन पूछने पर ग्रामीणों से करते हैं अभद्र भाषा का प्रयोग ग्रामीणों ने लगाया आरोप। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डूमरकोन गांव निवासी त्रिभुवन सिंह का जन वितरण प्रणाली दुकान है जिनके द्वारा 4 महीने से राशन नहीं दिया गया जब हमलोगों ने राशन देने की बात कही तो राशन डीलर त्रिभुवन सिंह आजकल करते हुए टालमटोल करने लगे और कहने लगे कि जब आएगा तब देंगे जब दबाव बनाया गया तो उनके द्वारा हम लोगों को कटोरा लेकर भीख मांगने की नसीहत दे डाली गई। जिससे क्षुब्ध ग्रामीणों ने चौथी बार जिलाधिकारी के पास आवेदन लेकर भभुआं मुख्यालय पहुंचे हैं। इस बार ग्रामीणों को यकीन है कि जिलाधिकारी उनकी समस्याओं का हल निकालेंगे।
रिपोर्टर