
भदोही नगर पालिका की लापरवाही से परेशान आम नागरिक
- ज्वाला प्रसाद यादव, संवाददाता भदोही
- Jul 18, 2023
- 211 views
भदोही ।। भदोही नगर पालिका का कूड़ेदान दे रहा दुर्घटना की दावत प्रशासन तनिक भी ध्यान नही दे रहा है ऐसा आरोप स्थानिको द्वारा लगाया जा रहा है ।
जैसा कि आप लोग देख रहे हैं इस तस्वीर में नगर पालिका परिषद की भारी लापरवाही सामने उभर कर आई है यह कूड़ेदान का जो भारी-भरकम लोहे का बॉक्स रोड के पटरियों पर किनारे रखा जाता है लेकिन यहां आप जैसा की तस्वीर में देख रहे हैं वह काफी रोड के ऊपर रखा गया है इससे आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती है कोई साईकिल से लड़ जाता है कोई बाइक लेकर लड़ जाता है और किसी की कार पर स्क्रैच आता है नगर पालिका के कर्मचारी चाहे तो इसे साइड में रख कर भी अपना काम चला सकते हैं लेकिन वह ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि ऐसा करने में उन्हें शायद अच्छा न लगता हो इसीलिए उन लोगों ने उसे रोड पर ही छोड़ दिया है और अपने सुविधा अनुसार कचरा उसमें जाएगा तो हम लोगों को इसे उठाने के लिए गाड़ी इधर-उधर नहीं करनी पड़ेगी बाकी लोग उन्हें दिखाई नहीं देते जनता परेशान हो हैरान हो उनसे कोई लेना देना नहीं है
रिपोर्टर