
परिवहन पदाधिकारी को हेलमेट चेकिंग एवं पॉल्यूशन चेकिंग बढ़ाने का निर्देश
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jul 12, 2023
- 152 views
भभुआ कैमुर ।। जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित बैठक आयोजित की गई और निम्न दिशा निर्देश दिया।
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ एवं अन्य पदाधिकारी सम्मिलित हुए।
जिले के चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर सड़क दुर्घटना रोकने हेतु सभी आवश्यक उपाय करने का निदेश दिया गया। परिवहन पदाधिकारी को हेलमेट चेकिंग एवं पॉल्यूशन चेकिंग बढ़ाने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पंचायतों में सड़क सुरक्षा से सम्बंधित नुक्कड़ नाटक कराने का निर्देश दिया गया। छोटा छोटा वीडियो बनाकर चौराहों पर प्रदर्शित करने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया। प्रतिदिन एक घंटा हेलमेट चेकिंग का निर्देश दिया गया यातायात नियम के बारे में समय-समय पर स्कूलों में बताने का निर्देश दिया गया।
रिपोर्टर