
पार्टी के प्रत्याशियों की जीत के उपलक्ष में कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशियां
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Apr 07, 2023
- 232 views
संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला के कुदरा प्रखंड भाजपा कार्यालय पर पार्टी के प्रत्याशियों की जीत के उपलक्ष में, कार्यकर्ताओं द्वारा एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा मिठाइयां खिला मनाई गई खुशियां। आपको बताते चलें कि गया शिक्षक निर्वाचन एवं गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की चुनाव विगत 31 मार्च को संपन्न हुआ था। जिस की मतगणना का परिणाम 6 अप्रैल को घोषित हुआ। गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के जीवन कुमार एवं गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह की जीत के उपलक्ष में, भाजपा कुदरा प्रखंड कार्यालय में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद सिंह के नेतृत्व में, जीत के उपलक्ष में कार्यकर्ताओं द्वारा एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए मिठाइयां खिला बधाईयों के साथ मनाई गई खुशियां। साथ ही उपस्थित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा 2024 लोक सभा व 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में मिलकर सहभागिता निभाते हुए, सरकार बनाने हेतु संकल्प लिया गया। उक्त अवसर पर पार्टी के गणमान्य कार्यकर्ता विशाल कुमार गुप्ता, दिवाकर गुप्ता, अग्निवेश तिवारी, शशि रंजन सिंह, शुभ नारायण यादव, पारसनाथ यादव, रंजन सिंह इत्यादि उपस्थित रहें।
रिपोर्टर