
चैनपुर पुलिस और जनता के बीच एक दिवसीय क्रिकेट मैच का मुक़ाबला, चैनपुर की पुलिस ने मारी बाजी
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Apr 06, 2023
- 273 views
चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में पुलिस और जनता के बीच एक दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ जिस मैच का उद्घाटन भभुआ अनुमंडल पदाधिकारी साकेत कुमार एवं भभुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया यह मैच निर्धारित 15 ओभर का खेला गया इस मैच में टॉस जीतकर नगर पंचायत हाटा के टीम ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया 15 ओभर में हाटा की टीम ने 149 रन का स्कोर खड़ा किया उसके जवाब में पुलिस की टीम ने इस मैच को 10 ओभर में ही 8 विकेट से जीत दर्ज कर लिया वहीं पुलिस टीम की तरफ से सबसे ज्यादा पवन कुमार नाबाद 68 रन कि शानदार पारी खेली इस तरह से पुलिस की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया इस मैच में अमपायर के रूप में अमित कुमार व पंकज कुमार ने निभाई इस मैच को देखने के लिए दशकों का काफी हुजुम था दशकों मैच में काफी लुत्फ उठा रहे थे इस मैच में मैन ऑफ द मैच पवन कुमार हुए वहीं इससे संबंधित जानकारी देते हुए भभुआ अनुमंडल पदाधिकारी साकेत कुमार ने बताया कि यह मैच पब्लिक और पुलिस के बीच मित्रता स्थापित करने के लिए खेला गया वही पुलिस की टीम को चांद जिला परिषद सदस्य मन्नी सिंह व चैनपुर जिला परिषद सदस्य सह बिरहा गायक बिल्लू मस्ताना वह हाटा नगर पंचायत के चेयमैन रमेश जायसवाल के द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस के टीम को ट्रॉफी दिया गया
रिपोर्टर