बीपीएल परिवार को कौशल क्लाइमेंट द्वारा चूल्हा का किया गया वितरण

चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट


चैनपुर ।। भगवानपुर प्रखंड के सरैया पंचायत के उमापुर गांव में सरैया पंचायत के सरपंच सीताराम सिंह के दरवाजे पर उमापुर गांव के बीपीएल परिवारों को कौशल कलाईमेंट द्वारा चूल्हा लाभुकों को फोन द्वारा बुला बुला कर दिया जा रहा था जहां व्यवस्थापक दीपक पटेल द्वारा बताया गया कि इस चूल्हा से इंधन की बचत और साथ ही घर में बनाने वाली औरतों को धुआं से भी बचाव हो सकता है और इंधन का तो  आधा बचत हो सकता है जिस चूल्हा पर लगभग 10 से 15 लोगों की खाना पक सकता है वह भी कम समय में दीपक पटेल ने बताया कि यह  घर में भी खाना बन सकता है जहां दीवाल काला नहीं हो सकता था उन्होंने बताया बीपीएल के परिवारों को पहले लिस्ट में 200 का लिस्ट आया था जोकि हमारे टीम से सुनील कुमार अमन कुमार रवि कुमार सभी मिलकर लाभुकों को घर से फोन कर बुलाया जाता था और राशन कार्ड चेक करके वितरण करते समय लाभुक को चूल्हा के साथ फोटो खींचकर सही मिलान कर लाभुकों ₹100 चार्ज जमा करा कर दे दिया जाता था आज शाम तक टोटल 191 चूल्हा वितरण हो गया था और बचे चूल्हे को लाभुकों को फोन किया जा रहा था

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट