सड़को की गंदगी साफ करने खुद उतर गए फोरसिंग मशीन लेकर मुखिया प्रदीप

रामगढ़, सिसौड़ा ।। ग्राम पंचायत सिसौड़ा में मुखिया प्रदीप स्वयं कर रहे वाटर फोर्सिंग मशीन से साफ सफाई कर ग्राम वासियों से खुले में शौच न करने को लेकर अपील किया उन्होंने कहा कि सभी पंचायत वासी शौचालय का प्रयोग करें इससे 30% होने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है। छठ पर्व के पावन अवसर पर सभी लोग शपथ ले कि सड़क पर खुले में शौच नहीं करेंगे। आते जाते राहगीर पंचायत के लोगों और मुखिया को कोसा करते थे। मुखिया प्रदीप ने बताया कि आने जाने वाले परिचय के लोग फोन करके सड़क पर फैली गंदगी को लेकर आग्रह करते, साफ सफाई की बात करते, जागरूक करने की बात करते हैं। मुखिया प्रदीप पिछले सप्ताह बच्चों को लेकर खुले में शौच को लेकर जागरूकता प्रभात फेरी निकाला था पर कोई असर नहीं हुआ। अजीज आकर खुद ही लोगों की टट्टी साफ करने का फैसला लिया और उतर गए सड़क पर वाटर फोरसिंग मशीन लेकर । जबतक प्रशासन सक्रिय नहीं होगा तबतक बदलाव संभव नहीं। अगर जीविका की महिलाओं को टीम बनाकर उन्हें जागरूक किया जाए , उन्हें जागरूकता अभियान में शामिल किया जाए तो अवश्य बदलाव दिखेगा। इस मौके पर बिक्रम सिंह, दिलमोहन सिंह, भीम राम, जापानी बिंद, राजू राम, जयप्रकाश सिंह, नारदमुनि सिंह, एवं कई साथी सहयोग करते रहे। यह मुहिम छठ पर्व तक चलेगी और पंचायत को साफ सुथरा किया जाएगा। देखना ये है कि गाँव और पंचायत के लोग पंचायत के लोग मुखिया के उस पहल का सम्मान करते हैं और खुले में शौच बन्द करते हैं या फिर पंचायत का स्वच्छता के क्षेत्र में बेड़ा गर्क करते हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट