तीन दिवसीय अंतर प्रांतीय कबड्डी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग मे कैमूर सेवन व महिला वर्ग मे गया की टीम रही विजेता

महिला वर्ग मे कुल 16व पुरुष वर्ग से 32टीमों ने बना हिस्सा


राजीव कुमार पाण्डेय

रामगढ़, कैमूर ।। पिछले तीन दिनों से चल रहे अंतर प्रांतीय कबड्डी प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हुआ।यह प्रतियोगिता जिले के रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत बड़ौरा गांव के विद्यालय प्रांगण मे आयोजित की गई थी।जो श्री लक्ष्मी पूजा सहयोग समिति के तत्वाधान मे पिछले कई वर्षों (लगभग 25वर्षों) से आयोजित की जाती रही है।इस प्रतियोगिता मे यूपी, बिहार,झारखंड से कुल पुरुष वर्ग मे 32टीमें व महिला वर्ग से 16टीमों ने भाग लिया।वहीं गुरुवार को हुए फाइनल मुकाबले मे पुरुष वर्ग मे गया और कैमूर के बीच मुकाबला हुआ जिसमे गया को 18- 44 के अंतर से हराते हुए कैमूर सेवन की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए भारी अंतर से विजेता रही साथ ही महिला वर्ग से पटना और गढ़वा(झारखंड) के बीच फाइनल रोमांचक मुकाबला हुआ जिसमे पटना की टीम 17-34से विजेता रही।विदित हो कि सेमीफाइनल मुकाबले मे पुरुष वर्ग से कैमूर सेवन और मेजबान टीम बड़ौरा के बीच खेला गया था जिसमे कैमूर सेवन की टीम विजेता बन फाइनल मे पहुंची थी वहीं दूसरा मुकाबला गया और ईफा एकेडमी के बीच हुआ था जिसमे गया की टीम विजेता बन फाइनल मे जगह बनाया।इसी तरह महिला वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबला गढ़वा और लखीसराय के बीच हुआ जिसमे गढ़वा की टीम विजेता बन फाइनल मे जगह बनाई वही सेमीफाइनल के दूसरे मुकाबले मे पटना और गाजीपुर की टीमें हिस्सा बनी जिसमे पटना की टीम शानदार जीत हासिल करते हुए फाइनल मुकाबले मे जगह बनाई।इस पूरे खेल के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर पुरुष वर्ग मे बेस्ट प्लेयर अवार्ड कैमूर सेवन टीम के हरीश कुमार को और बेस्ट लीडर का खिताब गया टीम के दीप राज को व बेस्ट डिफेंडर का खिताब कैमूर सेवन के रोहित कुमार को मिला ठीक इसी प्रकार महिला वर्ग से बेस्ट प्लेयर का खिताब लखीसराय के इंदु कुमारी,बेस्ट लीडर का खिताब गढ़वा की रागनी कुमारी व बेस्ट डिफेंडर का खिताब पटना के सुरुचि कुमारी को प्राप्त हुआ।कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि बड़ौरा (नरहन )के फार्मासिस्ट (दवा व्यवसाई)अशोक सिंह रहे जिनका इस प्रतियोगिता के सफलता मे काफी योगदान रहा।साथ ही मौके पर मुखिया पप्पू पासी,पूर्व मुखिया दयाशंकर तिवारी, मैच रेफरी जीवन सिंह राठौर व विनोद प्रजापति,थर्ड अंपायर बबलू सिंह राठौर,अनाउंसर राहुल तिवारी,समिति के अध्यक्ष गंगा सिंह,बबलू तिवारी,मुलमूल सिंह ,सुग्रीव सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट