आजादी से अब तक जितना रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र मे बिजली पॉवर क्षमता उतना मैंने अपने कार्यकाल मे एक्सटेंशन किया - पूर्व विधायक अशोक सिंह

रामगढ़, कैमूर ।। बुधवार को प्रखंड के कलानी बाजार मे भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मिलन समारोह का आयोजन किया गया।वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल व संचालन बड़ौरा पंचायत के पूर्व मुखिया अशोक सिंह ने किया तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप मे रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक अशोक सिंह रहे।साथ ही कार्यक्रम के दौरान कई दर्जनों लोगों ने पगड़ी बंधवा,गले मे माला डलवा पार्टी से जुड़ाव किया।अपने संबोधन के दरम्यान पूर्व विधायक ने कहा कि आजादी से लेकर आज तक जितने रामगढ़ विधानसभा मे मेगावाट के ट्रांसफार्मर की क्षमता थी उतने तो मैने केवल पांच साल के कार्यकाल में बढ़वाए । कुशहरियां पॉवर सब स्टेशन 10मेगावाट एक्सटेंशन, कल्याणपुर मे 5मेगा वाट, लरमा मे 5मेगा वाट का एक्सटेंशन, कर्मनाशा का 5मेगा वाट एक्सटेंशन,देवलिया मे 10मेगावाट का एक्सटेंशन 10मेगा वाट अवंती व 10मेगा वाट कलानी रामगढ़ सहित नुआंव पावर सब स्टेशन मे 5मेगा वाट पॉवर का बढ़ोतरी कराने का कार्य किया।आगे कहते हुए कहा कि बिजुलिया बाबा का नारा था जब तक हम रहेंगे तबतक बिजली रहेगी जब हम नही रहेंगे तो बिजली नही रहेगी लेकिन मेरा नारा था कि सिंचाई,बिजली या कोई व्यवस्था मै स्थाई( परमानेंट)करूंगा ताकि मैं रहूं या न रहूं लेकिन यह व्यवस्था चलनी चाहिए।कलानी सहित पूर्वी भाग के लगभग सभी गांवों को मैने मुख्य सड़क से जोड़ने का कार्य किया।पूर्वी भाग के गावों मे भी सड़क बनवाया।इस तरह की तमाम विकास की बाते कहते हुए अंत मे कहा कि आज जनता पछता रही है लेकिन इसका भरपाई 24और 25मे होने वाले चुनावों मे करेगी।वहीं समारोह के दरम्यान पूर्व रामगढ़ प्रमुख संजय सिंह,नुआंव प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि संतोष सिंह,कृपा शंकर चौबे,नमोनारायण चतुर्वेदी,मुखिया जय प्रकाश राय,भाजयुमो जिला महामंत्री विकास पाण्डेय,जिला उपाध्यक्ष बबलू राय,पूर्व प्रमुख नुआंव धनंजय राय, रिंकू राय,राम सहाय राम,प्रमोद मिश्रा,संजय यादव ,देवानंद मौर्य सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट