
प्रदेश जदयू महासचिव ने किया कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Oct 25, 2022
- 396 views
राजीव पाण्डेय कि रिपोर्ट
रामगढ़ ।। प्रखंड अंतर्गत ग्राम बड़ौड़ा के पवित्र धरती पर श्री लक्ष्मी नारायण पूजा समिति के द्वारा पिछले कई वर्षों आयोजित हो रहे कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। जिसके उद्घाटनकर्ता मुख्य अथिति के रूप मे कार्यक्रम मे उपस्थित जदयू के प्रदेश महासचिव सह बक्सर लोकसभा प्रभारी अजीत सिंह ने किया। वहीं समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप मे पंचायत के मुखिया पप्पू पासी उपस्थित रहे। तथा समिति के अध्यक्ष गंगा सिंह की अध्यक्षता मे उद्घाटन कार्य संपन्न हुआ।वहीं कार्यक्रम मे उपस्थित प्रदेश जदयू महासचिव ने आयोजक मंडली का धन्यवाद देते हुए उपस्थित टीमों को शुभकामनाएं व्यक्त किया।साथ ही एक दिली मनोकामना व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार से बड़ौड़ा गांव हमारे इलाके के पवित्र धाम के रूप में प्रचलित है वैसे ही ज्ञान और खेल के क्षेत्र में भी एक दिन इलाके के प्रचलित गांव के रूप में(पहले की तरह) पहचान स्थापित करे।मैच के अंतिम निर्णायक (मैच ऑफिशियल)बबलू सिंह राठौर ने कार्यक्रम के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि इस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 25 अक्टूबर से प्रारंभ होकर समापन 27अक्टूबर को किया जाएगा।इस आयोजन मे यूपी बिहार से लगभग 32टीमें हिस्सा बनेंगी भाग लेंगी।प्रतियोगिता मे रेफरी के भूमिका मे जीवन राठौर और विनोद प्रजापति अदा कर रहे हैं और अनाउंसर की भूमिका में राहुल तिवारी ने अपने कार्य को बखूबी निभाया।बताते चलें कि आज मिली जानकारी के अनुसार दो टीमों के बीच मैच हुआ जिसमे यूपी के गांव करहियां व बिहार के भभुआ के बीच मुकाबला हुआ है जिसमे भभुआ को 43अंक और करहियाँ को 39अंक प्राप्त हुआ।अंक तालिका के अनुसार भभुआ की टीम विजेता रही।वहीं उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान बबलू तिवारी,मुलमुल सिंह,राहुल तिवारी,कमलेश गुप्ता,मुखिया पप्पू पासी सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर