पीड़ित परिवार का सहारा बने युवा समाजसेवी राजू सिंह आग लगने से एक परिवार मकान विहीन जीवन यावन की आवश्यक सामग्रियां जल कर खाक

रामगढ़, कैमूर ।। जहां दीपावली के दिन सबका परिवार खुशी मना दीपक जला,पटाखा फोड़ रहा था उसी समय रामगढ़ प्रखंड के गांव बंदीपुर मे एक परिवार अपना गुजारे का झोपड़ी जल जाने के कारण दुखित हो विलाप कर रहा था।आग लगने के कारण परिवार आवास विहीन हो निराश्रित और सहयोग का आकांक्षी बन गया।गौरतलब हो कि दीपावली की संध्या काल मे बंदीपुर निवासी बंशनारायण यादव पिता कैलाश यादव अपने आवास झोपड़ी के जल जाने के कारण आवास विहीन हो गए।घटना के बारे मे मिली जानकारी के अनुसार पशुओं के चारा की व्यवस्था के लिए परिवार घर से बाहर गया हुआ था इसी दौरान अज्ञात कारण से घर मे आग लग गई जिससे घर की सारी दैनिक उपयोग की  आवश्यक सामग्रियां जल कर खाक हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही रामगढ़ के युवा समाजसेवी राजू सिंह घटना स्थल पर पहुंचे परिवार को मदद की सांत्वना के साथ तत्काल लाभ के तहत पीड़ित परिवार को ठंड से बचाव के लिए कुछ कंबल और कुछ राशियां भी प्रदान किए।साथ ही कुछ भोजन सामग्रियों की मदद का आश्वासन दिया।युवा समाजसेवी द्वारा इस तरह का अनेकों बार कार्य किया जा चुका है।असहाय व्यक्तियों के दुःख दर्द , सहयोग मे हमेशा खड़े दिखते हैं।साथ ही पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा प्रदत्त प्रखंड स्तरीय आर्थिक मदद दिलाने का भी भरोसा दिलाया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट