असामाजिक तत्वों पर रखें पैनी नजर प्रशासन को करें तत्काल सूचित- संजय कुमार

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी


कैमुर ।। कुदरा थाना परिसर में थानाध्यक्ष संजय कुमार द्वारा दशहरा एवं नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर, क्षेत्रवासियों के लिए  यह संदेश दिया गया, कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक मनाएं। किसी भी तरह का असुविधा ना पहुंचाएं।अगर किसी को कोई असामाजिक तत्व या संदिग्ध दिखाई दें तो थाना प्रशासन को तत्काल सूचित करें। प्रशासन द्वारा तत्काल सहयोग दिया जाएगा।साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि दुर्गा पूजा एवं नगर पंचायती चुनाव के मद्देनजर 200 से अधिक लोगों पर 107 के तहत कार्यवाही किया गया है। साथ ही 5  लोगों के विरुद्ध सी सी एक्ट की भी कार्यवाही किया गया है।उनके द्वारा जानकारी दिया गया, कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से थाना क्षेत्र के लगभग 30 जगहों पर चौकीदार एवं पुलिस बल की खास बंदोबस्त किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट