अस्पताल के बेड तक पहुंचने के पूर्व ही ऑटो मे हुआ प्रसव जच्चा -बच्चा सुरक्षित

राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट 


रामगढ़।। रामगढ़ रेफरल अस्पताल प्रांगण में ऑटो में एक बच्चे ने जन्म लिया। घटना सुबह 10:00 बजे की है सियरुआ गांव के निवासी विपिन पटेल की पत्नी प्रीति कुमारी को सुबह छः बजे घर पर ही प्रसव पीड़ा शुरू हुई जिसकी जानकारी घर वालों ने गांव के आशा कर्मी को दी। आशा कर्मी ने अपने मोबाइल से रेफरल अस्पताल द्वारा प्रदत्त एंबुलेंस सेवा के लिए फोन किया लेकिन एंबुलेंस कर्मियों द्वारा 9बजे पंहुचने की बात कही गई।विदित हो कि रामगढ़ रेफरल अस्पताल द्वारा दो एंबुलेंस सेवा का परिचालन किया जाता है इसलिए आशा कर्मी ने दूसरे एंबुलेंस कर्मियों को फोन लगाया लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था उक्त बातें आशा कर्मी ने परिजनों को बताई पीड़ा अधिक देख परिजनों ने तय किया कि किसी वाहन की सहायता से अस्पताल पहुंचाया जाय जिसके लिए एक ऑटो को तय कर सवार हो प्रसव पीड़िता को लेकर लोग रामगढ़ रेफरल अस्पताल लाए लेकिन अस्पताल के बेड पर पहुंचने से पहले ऑटो मे ही बच्चा का जन्म (प्रसव)हो गया ।

इस कार्य मे अस्पताल की एएनएम ने भरपूर सहयोग किया।उक्त आशय की जानकारी प्रसव पीड़ित महिला की सासू मां ने मीडिया को दी।जब ऐसी घटना घटी तो एंबुलेंस सेवा पर सवाल उठना लाजिमी है । पहले से भी एंबुलेंस सेवा को लेकर कई तरह के सवाल उठते आ रहे हैं अभी कुछ दिन पहले ही एंबुलेंस से ही भभुआ से दवा लोड कर लाने का मामला प्रकाश मे आया था।श्रोत से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिदिन एंबुलेंस के माध्यम से कुछ कर्मी के साथ साथ भभुआ से दवा लाने का कार्य किया जा रहा है।भगवान का शुक्र है कि आज कोई बड़ी घटना नही घटी लेकिन सवाल उठता है कि आखिर कब तक इस तरह की अनियमितता का शिकार आम जन मानस होता रहेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट