
नवरात्रि के पहले दिन रामगढ़ स्थित मां दुर्गा मंदिर मे सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं का लगा रहा तांता
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Sep 26, 2022
- 290 views
राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट
रामगढ़।। रामगढ़ बाजार स्थित मां दुर्गा मंदिर मे शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन होने के कारण सुबह पट खुलने के साथ ही शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।प्रखंड क्षेत्र के सुदूर गांवों से भी लोग पूजन अर्चन करने के लिए आते रहे।नगर पंचायत चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों का भी पहुंचना पूजा अर्चना करना जारी रहा।दुर्गा पूजा के प्रथम दिन माता शैलपुत्री की पूजा बंदना की जाती है।मां दुर्गा की पहली स्वरूपा और शैलराज हिमालय की पुत्री शैलपुत्री के पूजा के साथ ही दुर्गा पूजा आरंभ हो जाता है नवरात्र पूजन के प्रथम दिन कलश स्थापना के साथ इनकी ही पूजा और उपासना की जाती है माता शैलपुत्री का वाहन वृषभ है उनके दाहिने हाथ में त्रिशूल और बाएं हाथ में कमल का फूल रहता है ।नवरात्र के इस प्रथम दिन की उपासना में योगी अपने मन को मूलाधार चक्र में स्थित करते हैं और यहीं से उनकी योग साधना प्रारंभ होता है मान्यता है कि मां सती का अगला जन्म दक्षराज हिमालय के यहां शैलपुत्री के रूप में ही हुआ था।शैलपुत्री का पूजन करने से मूलाधार चक्र जागरण होता है और यही से योग साधना प्रारंभ होती है जिससे अनेकों प्रकार कि शक्तियां प्राप्त होती है।कुंवारी कन्याएं इस दिन को उपवास के साथ पूजन अर्चन करती हैं ताकि उनको भी मनचाहा सुंदर वर की प्राप्ति हो सके।
रिपोर्टर